बिलासपुरछत्तीसगढ़

पूर्व मध्य रेलवे में राकेश रंजन होंगे बिलासपुर के नए डीआरएम

बिलासपुर। पूर्व मध्य के रेलवे हाजीपुर के आइआरएसएसई राकेश रंजन बिलासपुर रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे। पश्चिम रेलवे मुंबई में पदस्थ सीएसई उमेश कुमार का बिलासपुर आने से इन्कार के बाद रेलवे बोर्ड ने नए डीआरएम की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को नए डीआरएम की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।गतौरा-लालखदान रेल हादसे में सीआरएस की जांच रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर डीआरएम राजमल खोईवाल को पद से हटाकर उनका स्थानांतरण जारी किया। 10 दिसंबर के आदेश के तहत रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे मुंबई में पदस्थ सीएसई उमेश कुमार को बिलासपुर डीआरएम पद की जिम्मेदारी दी। इस आदेश के बाद उम्मीद थी कि उमेश कुमार यहां का पद संभाल लेंगे। लेकिन, दूसरे ही दिन 11 दिसंबर को रेलवे बोर्ड के सचिव को आवेदन देकर डीआरएम पद पर किए गए अपने स्थानांतरण का पालन कर पाने में असमर्थता जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वे अपने पुत्र की कक्षा 10 की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के कारण स्थानांतरण स्वीकार नहीं कर सकते। स्थानांतरण से बच्चे की शिक्षा प्रभावित होगी, वहीं उनकी पत्नी भी कार्यरत हैं। इसके साथ ही व्यक्तिगत व शैक्षणिक कारणों से पश्चिम रेलवे में ही कार्य जारी रखने की अनुमति और स्थानांतरण आदेश रद करने का अनुरोध किया। वरिष्ठ रेल अधिकारी के इस पत्र के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी। आमतौर पर ऐसा बहुत कम होता है, है, जब रेलवे में किसी वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदार पद खासकर डीआरएम बनाए जाने के बाद, उस जिम्मेदारी को संभालने से मना करे। चर्चा यह भी थी कि उनका यह अनुरोध स्वीकार नहीं होगा और उन्हें रेलवे बोर्ड के आदेश का पालन करना होगा। इन्हीं चर्चाओं के बीचगुरुवार को बोर्ड के आदेश ने सभी को चौंका दिया। बोर्ड ने मुंबई के अधिकारी का अनुरोध न केवल स्वीकार किया बल्कि बिलासपुर के लिए नए डीआरएम का आदेश भी जारी कर दिया। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के राकेश रंजन को बिलासपुर रेल मंडल का डीआरएम नियुक्त किया गया है। यह आदेश रेलवे बोर्ड के निदेशक रविंदर पांडेय द्वारा जारी किया गया।

आशंका यह कि नए डीआरएम क्या संभालेंगे जिम्मेदारी..?

पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उमेश कुमार को बिलासपुर का नया डीआरएम बनाए जाने के बाद उनके द्वारा पद संभालने से इन्कार किए जाने को लेकर तरह-तरह के चर्चाएं थी। हालांकि अधिकारी ने अपने पत्र में बेटे की शिक्षा को स्थानांतरण न लेने की वजह बताया है, लेकिन रेलवे गलियारों में चर्चा रही बिलासपुर जोन की लचर कार्यशैली की वजह से तो उन्होंने इन्कार नहीं किया था। चर्चा अब यही हो रही है कि नए डीआरएम राकेश रंजन यहां की जिम्मेदारी संभालेंगे या फिर वह भी इन्कार कर देंगे।

Related Articles

Back to top button