प्रदेष अध्यक्ष टहल साहू के जन्मदिन पर साहू समाज (I.T.) प्रकोष्ठ ने बांटे फल, विशेष अंदाज में मनाया जश्न
मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार /3 जून 2024: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के जन्मदिवस के अवसर पर आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कसडोल विधायक एवं साहू समाज (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी रायपुर में हुआ। इस मौके पर प्रदेश और रायपुर संभाग के आई.टी. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही, मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना गया। इस पहल का उद्देश्य टहल सिंह साहू के जन्मदिन को समाज सेवा के माध्यम से मनाया। इस अवसर पर मरीजों और उनके परिजनों ने टहल सिंह साहू को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन में आई.टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू, प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष कुमार साहू, प्रदेश संगठन सचिव मुन्ना साहू, रायपुर संभाग अध्यक्ष दानेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र साहू, उपाध्यक्ष भूपेश साहू, पूर्णिमा साहू, संगठन सचिव शिव साहू, सूरज साहू, संयुक्त सचिव शेखर साहू, गोस्वामी साहू, बबलू साहू, कार्यकारी सदस्य निकेश साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टहल सिंह साहू के जन्मदिवस को इस प्रकार सेवा और समर्पण के साथ मनाकर साहू समाज ने एक मिसाल कायम की है, जिससे समाज में एकता और सेवा की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।