छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित*

नरेश चौहान -सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत संचालित प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 निर्धारित है। आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/ एवं कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कलेक्टर कार्यालय भवन

  1. सारंगढ़ से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार 21 से 27 जनवरी तक निर्धारित है। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि पृथक से दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उप योजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सघन तैयारी करायी जाती है।

Related Articles

Back to top button