बिलाईगढ़ जनपद सदस्य का आरक्षण क्षेत्र : नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 फरवरी 2025/ पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में जिला,जनपद और ग्राम पंचायत के सदस्य, सरपंच और पंच के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के 25 सदस्य हेतु नाम निर्देशन प्राप्त और जमा करने का कार्य तहसील कार्यालय बिलाईगढ़ में होगा। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ का अध्यक्ष पद अनारक्षित मुक्त के लिए आरक्षित है।
जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के 25 सदस्यों हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत टुण्डरी, अमलडीहा, कोरकोटी,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 अनारक्षित महिला अंतर्गत पुरगांव, तौलीडीह, लिमतरी, सिंघीटार, करियाटार,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत छिर्रा, सोनाडुला, मड़कड़ी, परसाडीह, कैथा, देवरहा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 अनुसूचित जाति महिला अंतर्गत पचरी, मुड़पार, दुमुहानी, बिसनपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 अनारक्षित महिला अंतर्गत नगरदा, बेल्हा, गोरबा, सोनियाडीह, मिरचिद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत गोविन्दवन, मल्दी, खजरी, छपोरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 अनुसूचित जाति महिला अंतर्गत भण्डोरा, रमतला, देवरबोड़, खुरसुला, करबाडबरी, खैरझिटी,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत पण्डरीपानी, छुईहा, धनसीर, टेंगनाकछार, सुतीउरकुली, बांसउरकुली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 अनुसूचित जनजाति महिला अंतर्गत सलिहा, धौराभाठा (सु), सुरगुली, परसापाली, गारडीह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति मुक्त अंतर्गत गेड़ापाली, खुरदरहा, बघमल्ला, पिरदा, चारपाली, बोड़ा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 अनारक्षित महिला अंतर्गत धारासीव, रिकोटार, डोकरीडीह, सिंघीचुवा, देवसागर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अंतर्गत बेलटिकरी, चुरेला, डुरूमगढ़, जमगहन, बंदारी, टेढ़ीभदरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 अनारक्षित महिला अंतर्गत सलौनीकला,सलिहाघाट, चिचोली, गदहाभाठा, गिरवानी,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत खम्हरिया, पिपरभवना (ते), रोहिना, गिरसा, धौराभाठा घो,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 अनारक्षित महिला अंतर्गत धनगांव, चिकनीडीह, जोरा, जुनवानी, खपरीडीह, नवापारा, तौलीडीह(ध), निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 अनुसूचित जाति मुक्त अंतर्गत कोसमकुण्डा, जैतपुर, ओडकाकन, बलौदी, बछौरडीह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 अनुसूचित जाति महिला अंतर्गत बालपुर, पण्डरीपाली, टिहलीपाली, कोट, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 अनुसूचित जाति महिला अंतर्गत मधाईभाठा, मोहतरा (स), सरधाभाठा, पेण्ड्रावन, चकरदा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 अनुसूचित जाति मुक्त अंतर्गत मुच्छमल्दा, झुमका, पीपरडुला, सेंदुरस,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 अनुसूचित जाति महिला अंतर्गत कोदवा, तिलाईपाली, पिकरीपाली, बम्हनपुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 अनुसूचित जाति मुक्त अंतर्गत बिलासपुर, टाटा, मुड़पार (स), चोरभट्ठी,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 अनुसूचित जाति मुक्त अंतर्गत गगोरी, रायकोना, भिनोदा, गोपालपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 अनारक्षित महिला अंतर्गत तेन्दूदरहा, बेंगपाली, पिपरभवना (ग), धोबनी, दुरूग, घोघरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 अनारक्षित महिला अंतर्गत सोहागपुर, ढनढनी, किसड़ा, मनपसार, मोहतरा (न)
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 अनारक्षित मुक्त अंतर्गत हरदी, सिहारजोर – घरजरा, अमोदी, गाताडीह ग्राम पंचायत शामिल है।