सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल के लदान के मामले में अपने ही पिछले साल के लदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में द.पू.रे. ने रिकॉर्ड 236 मिलियन टन माल का लदान कर 29000 करोड़ से भी अधिक की कमाई की। रेल प्रशासन का दावा है कि लदान के मामले में भारतीय रेलवे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दूसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं में भी जोन ने बेहतर कार्य किया है।
हर साल नया कीर्तिमान गढ़ा
रेल प्रशासन के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हर वर्ष माल लदान और आय के मामले में अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने का कीर्तिमान 2023-24 में स्थापित किया। रेलवे जोन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 214 मिलियन टन माल का लदान किया।
पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया
इसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 में दपूरे ने 10 फीसदी यानी 21.4 मिलियन टन माल का अतिरिक्त लदान कर अपने ही पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में रेलवे जोन ने 29490 करोड़ रुपए का आरंभिक राजस्व अर्जित किया, जो कि पूरे भारतीय रेलवे में सर्वाधिक है ।