छत्तीसगढ़
बीजेपी नेता के चाचा यहां चोरी, डेढ़ किलो चांदी और सोना पार
रायगढ़। जिले में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बीते शनिवार की रात चोरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के घर से पुराने जमाने की एक तिजोरी चोरी कर ली।जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा के वार्ड नम्बर 11 में एक रिटायर्ड शिक्षक श्रीपति मिश्रा रहते हैं। शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के कुंदा तोड़ते हुए पूजा कमरे में घुसकर सोने-चांदी से भरे तिजोरी ले कर फरार हो गए। रिटायर्ड शिक्षक श्रीपति मिश्रा घरघोड़ा के भाजपा नेता प्रेम मिश्रा के चाचा हैं।