बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान के लिए नवा रायपुर में प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 सितंबर 2025/ राज्य शासन द्वारा विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने में प्रोत्साहित करने और मान्यता देकर उनकी विशेष पहचान बनाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान के लिए विधि के क्षेत्र में काम करने वालों से पता, प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय कैपिटल कॉम्प्लेक्स महानदी भवन नवा रायपुर पिन कोड 492002 में 30 सितंबर 2025 तक सीधे, व्यक्तिगत, या डाक से आमंत्रित किया है। इस विज्ञापन का प्रकाशन 17 सितंबर के रोजगार और नियोजन अंक में प्रकाशित है, जो वेबसाइट डीपीआरसीजी डॉट जीओवी डॉट इन dprcg.gov.in पर उपलब्ध है। 2 वर्ष (2023 और 2024) का 2 पुरस्कार राज्य अलंकरण समारोह में इस सम्मान के विजेताओं को 1- 1 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।