छत्तीसगढ़बिलासपुर

मंदिर परिसर में मतांतरण के साथ मांसाहारी भोजन भी : हुआ भारी बवाल

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के गणेश नगर स्लम बस्ती में मतांतरण की कोशिश के दौरान वहां रहने वालों को मंदिर परिसर में बुलाकर मांसाहारी भोजन परोस गया। साथ ही उन्हें मतांतरित करने का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचकर मतांतरण का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां लोगों से पूछताछ कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बिना अनुमति कर कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।बजरंग दल के जिला संयोजक – गौरव धनकर ने बताया कि सिरगिट्टी क्षेत्र के गणेश नगर नयापारा स्थित शिव मंदिर परिसर में लोगों को उपहार और भोजन का लालच देकर मंगलवार को प्रार्थना सभा में बुलाया गया था। मंदिर परिसर में ही लोगों के लिए मांसाहारी भोजन की व्यवस्था की गई थी। इसकी जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचकर मतांतरण का विरोध करने लगे। इधर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहां पर हंगामा करने वालों कोपुलिस ने किसी तरह शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। सभा आयोजित कराने वालों से पूछताछ कीगई। तब पता चला कि बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पुलिस ने सभा आयोजित कराने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

जागरूकता‌ के बहाने बुलाया गया

सिरगिट्टी टीआइ किशोर केंवट ने बताया कि मंगलवार को सिरगिट्टी के
नयापारा में मतांतरण की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तिब पता चला कि नव जीवन एनजीओ की ओर से कुष्ठ बस्ती के लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया था। उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इसके लिए एनजीओ के सदस्यों ने किसी तरह की अनुमति नहीं ली थी। इसके आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

गौमांस परोसने का भी आरोप

जिला संयोजक गौरव धनकर ने बताया कि मतांतरण करने वालों ने मंदिर परिसर में मांसाहारी भोजन बनाया था।लोगों को जागरूकता कार्यक्रम है कहकर बुलाया गया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। आशंका है कि मौके पर गौमांस पकाया गया था। हालांकि इसकी जांच नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मतांतरण की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस पर बजरंग दल की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।अब तक कई जगहों पर मतांतरण के प्रयास को बजरंग दल की ओर से रोका गया है।

Related Articles

Back to top button