
रायखेड़ा में रास्ता हटाने के विवाद पर धारदार चाकू से प्राणघातक वार, स्कॉर्पियो जब्त
रायपुर 25 जनवरी 2026/रायपुर ग्रामीण के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायखेड़ा में मढ़ई मेले के दौरान हुई सनसनीखेज चाकूबाजी की घटना का खरोरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रकरण में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया है।
घटना 23 जनवरी 2026 की रात करीब 2:30 बजे चितावर मंदिर के पास हुई। मढ़ई मेला एवं छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के दौरान ग्राम मुरा निवासी अजीत घृतलहरे अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG 22 U 4751 से मौके पर पहुंचा और रास्ता रोक दिया। रास्ता हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी कुछ देर में लौटे और एकराय होकर हमला कर दिया।
आरोपियों ने मां-बहन की गाली-गलौज करते हुए चन्द्रकांत वर्मा के पेट में धारदार चाकू से जानलेवा वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। वहीं पोषण लाल धीवर ने प्रार्थी के जांघ, घुटने, सिर और कान पर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
गिरफ्तार आरोपी पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें पोषण लाल धीवर (18), निवासी रायखेड़ा भाटापारा; मनीष वर्मा (20), निवासी पलारी, जिला बलौदाबाजार (हाल पता ग्राम चिचोली); जितेन्द्र बांधे (27), निवासी नवागांव सतनामी पारा; राज उर्फ राजा ध्रुव (23), निवासी रायखेड़ा गुड़ियारी पारा; प्रवीण ध्रुव (19), निवासी रायखेड़ा भाटापारा तथा इमरान खान उर्फ इमरान हसन (21), निवासी खरोरा वार्ड क्रमांक 12 शामिल हैं। इसके अलावा 2 नाबालिग भी वारदात में शामिल पाए गए हैं।
चाकू-स्कॉर्पियो जब्त, मुख्य आरोपी फरार
जांच के दौरान आरोपी पोषण धीवर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू तथा आरोपी इमरान खान से स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया। मामले में थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 48/26 धारा 191(2), 192(3), 190, 296, 109(1), 249 बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में की गई। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अजीत घृतलहरे एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।




