
सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर । स्थानीय शिशु भवन में के पास से महिला का मोबाइल लूट कर भागने वाले फरार आरोपी पकड़े गए । ज्ञात हो किपिछले दिनों मोबाइल लूट कर भागने वाले आरोपियो को पुलिस ने धर दबोचा है। महिला शिशु भवन से घर लौट रही थी। रात करीब 9:15 बजे बालाजी निवास पचरी घाट के पास वह अपने मोबाइल फोन पर बात करते चल रही थी कि तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो लोग पहुंचे और उसका मोबाइल झपट्टा मार कर भाग गए। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजीव नगर चिन्गराजपारा निवासी नंदलाल साहू और रोमित यादव को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से छीना हुआ मोबाइल जप्त किया है।






