छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिला ने मृत घोषित कर राशन कार्ड बंद किए जाने की कलेक्टर से की शिकायत

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़ई की निवासी फिरतीन बाई पति स्व. दरबार ने सरपंच विनोद राधिका साहू और संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर अवनीश शरण से न्याय की गुहार लगाई है। फिरतीन बाई का कहना है कि उनके नाम से प्राथमिकता राशन कार्ड (संख्या: 223756370144) जारी था, जिसके तहत उन्हें प्रति माह 35 किलो चावल मिलता था। लेकिन पिछले दो माह से उन्हें राशन नहीं दिया गया। जब उन्होंने खाद्य विभाग से इस समस्या का कारण जानने का प्रयास किया, तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम के राशन कार्ड को मृत घोषित कर बंद कर दिया गया है। फिरतीन बाई ने बताया कि यह कार्य ग्राम पंचायत में संचालित सोसायटी के प्रभारी और सरपंच विनोद राधिका साहू की मिलीभगत का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गरीबों के अधिकारों का हनन और गंभीर अनियमितता है। फिरतीन बाई ने कलेक्टर अवनीश शरण को लिखे आवेदन में कहा, मैं पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हूं। मेरे नाम को मृत घोषित

करके राशन कार्ड बंद करना मेरे साथ अन्याय और मजाक है। यह जानने का मेरा अधिकार है कि मुझे मृत घोषित करने की साजिश किसने की। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है कि उनके राशन कार्ड को पुनः चालू किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि उन्हें पिछले दो माह का बकाया राशन, यानी 70 किलो अतिरिक्त चावल प्रदान किया जाए और इस प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार व्यक्तियों को दंडित किया जाए।

Related Articles

Back to top button