छत्तीसगढ़रायपुर

मीडिया में चल रही अफवाहों पर बसंत अग्रवाल का बयान, कहा- आरोप पूरी तरह निराधार

रायपुर, 24 जनवरी 2026/ समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया और सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही खबरों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ फैलाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत, निराधार और तथ्यहीन हैं। बसंत अग्रवाल ने कहा कि बिना किसी जांच और पुष्टि के एकतरफा व भ्रामक सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं, जिससे उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश की मीडिया और आम जनता से अपील की कि किसी भी समाचार पर विश्वास करने से पहले उसके तथ्यों की गंभीरता से जांच अवश्य करें। अग्रवाल ने भरोसा जताया कि सच्चाई बहुत जल्द सामने आएगी और वास्तविक स्थिति सबके सामने स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा है और वे न्याय व्यवस्था व जनता के विवेक पर पूरा विश्वास रखते हैं। उन्होंने दोहराया कि सच को दबाया नहीं जा सकता और समय आने पर सच्चाई अपने आप उजागर होगी।

Related Articles

Back to top button