छत्तीसगढ़बिलासपुर

युवती ने लगाया बदमाश पर ब्लैकमेल का आरोप, पुलिस तफ्तीश जारी

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में हेमुनगर से निर्मल दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह आकाश तांबे को भी फरसे के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। सोनू पान ठेला के पास देवरीडीह में रहने वाले 22 वर्षीय आकाश तांबे के खिलाफ बड़े ही संगीन आरोप है।कदकाठी से मरियल और कुपोषित दिखने वाला आकाश तांबे बेहद ही खूंखार और शातिर अपराधी है। इसने अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार का जीना मुहाल कर रखा है। आरोप है कि इस परिवार की बड़ी बेटी को वह पिछले 10-12 सालों से परेशान कर रहा है। जब वह स्कूल जाती थी तभी उसका पीछा करते हुए उसका अपहरण कर और उसकी बहन के चेहरे पर एसिड फेकने का डर दिखाकर उसे स्मृति वन में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, और इसका वीडियो बनाकर आज तक उस वीडियो और फोटो का डर दिखाकर उसके साथ जबरन बलात्कार करता है। साथ ही उसके भाई को भी जान से मार देने की धमकी देता है। इस वजह से लड़की के परिजनों ने अपने बेटे को बचाने के लिए उसे उत्तर प्रदेश भेज दिया है।लेकिन इसके बावजूद आकाश तांबे की हरकत कम नहीं हुई। शुक्रवार को वह हमेशा की तरह एक बार फिर से फरसा लेकर अपने पड़ोसी परिवार के घर उन्हें धमकाने पहुंच गया और उन्हें मार देने की धमकी देने लगा। पीड़ित परिवार ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे अधिवक्ता समीर शुक्ला ने सोशल मीडिया ग्रुप पर डाला तो इसकी जानकारी होने पर तत्काल मौके पर भाजपा नेता धनंजय गिरी गोस्वामी पहुंचे । उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी।जिसके बाद आकाश तांबे को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके खिलाफ केवल आर्म्स एक्ट का ही मामला दर्ज किया गया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि वह पीड़ित परिवार की लड़की को लंबे समय से ब्लैकमेल करते हुए उसका दैहिक शोषण कर रहा है। , साथ ही इस परिवार को भी उसने जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए जरूरी है कि इन आरोपों की भी जांच की जाए।

Related Articles

Back to top button