छत्तीसगढ़रायपुर

रजत जयंती समारोह में आरएनएस ने खोले डिजिटल पत्रकारिता के नए द्वार, वरिष्ठ पत्रकार एच.डी.महंत हुए सम्मानित

रायपुर / छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के इतिहास में एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया, जब केंद्र सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) से मान्यता प्राप्त प्रदेश की एकमात्र समाचार एजेंसी राष्ट्रीय न्यूज सर्विस (आरएनएस) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया।
16 दिसंबर 25 को रायपुर के शांति नगर स्थित वीमतरा हॉल में आयोजित इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रिंट मीडिया से आगे बढ़ते हुए आरएनएस ने अपने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया, जिससे आधुनिक पत्रकारिता के क्षेत्र में संस्था ने एक सशक्त कदम रखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मण शुक्ला एवं आरएनएस के प्रधान संपादक राजेंद्र शुक्ला द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंच संचालन स्वराज दास ने किया। संपादक हर्ष शुक्ला ने आरएनएस की 25 वर्षों की संघर्षपूर्ण और गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म को भविष्य की पत्रकारिता की अनिवार्यता बताया।
इस गरिमामय आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार एवं आरएनएस से जुड़े एच.डी. महंत की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अनुभव, संगठनात्मक योगदान और निरंतर सक्रियता को समारोह के दौरान विशेष सम्मान के साथ रेखांकित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत पाणिग्रही एवं जगदलपुर महापौर संजय पांडे ने आरएनएस की निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनहितकारी पत्रकारिता की सराहना की।

इस अवसर पर आरएनएस के प्रधान संपादक राजेंद्र शुक्ला द्वारा एच.डी. महंत को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान, संगठन के प्रति समर्पण और दीर्घकालिक सक्रिय भूमिका के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया,अतिथियों ने उनके अनुभव को युवा पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक बताया।

समारोह में बस्तर संभाग प्रमुख केशव सलहोत्रा, सरगुजा संभाग प्रमुख कृष्ण सिंह,वरिष्ठ पत्रकार सतेन्द्र पंथ,संदीप शर्मा सहित अनेक पत्रकारों ने अपने विचार रखे। साथ ही आरएनएस डिजिटल टीम से जुड़े नए रिपोर्टरों को माइक आईडी प्रदान कर डिजिटल पत्रकारिता में औपचारिक रूप से शामिल किया गया।

राज्यभर से बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न यह रजत जयंती समारोह न केवल आरएनएस की उपलब्धियों का उत्सव रहा, बल्कि डिजिटल युग की पत्रकारिता को लेकर एक मजबूत संकल्प के रूप में भी यादगार बना।

Related Articles

Back to top button