रायपुर, 7 दिसंबर 2024:रविशंकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से 23 वर्षीय युवती हेमलता वर्मा, निवासी मोहारा, राजनांदगांव, बिना किसी सूचना के लापता हो गई है। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना सरस्वती नगर, रायपुर में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।
युवती का हुलिया:
नाम: हेमलता वर्मा
उम्र: 23 वर्ष
पिता का नाम: भोजराज वर्मा
ऊंचाई: 5 फीट 2 इंच
रंग: गोरा
बाल: काले ,कपड़े: स्काई ब्लू शर्ट और काले रंग की जीन्स
विशेष पहचान: गर्दन के दाहिने तरफ सफेद दाग
पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू कर दी है और आम जनता से अपील की है कि यदि युवती के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत थाना सरस्वती नगर रायपुर के संपर्क नंबर 9479191034 या रायपुर कंट्रोल रूम नंबर 9479191099 पर सूचना दें।
परिजनों की अपील:
हेमलता के परिवार ने भावुक अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को उनकी बेटी के बारे में जानकारी मिले, तो कृपया पुलिस या परिवार से संपर्क करें। पुलिस की टीम हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन जनता की मदद से मामला जल्दी सुलझ सकता है।
पुलिस की कार्यवाही जारी:
थाना सरस्वती नगर प्रभारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के स्टाफ और हॉस्टल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।