अमित गौतम बोले— पत्रकारों के सच्चे हितैषी थे राजा साहब, उनका जाना अपूरणीय क्षति

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि राजा साहब पत्रकारों के प्रति सदैव संवेदनशील रहे। वे न केवल एक जनप्रतिनिधि बल्कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का अहम स्तंभ मानने वाले दूरदर्शी नेता थे।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष यूनियन की टीम ने हरि गुजर महल स्थित उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की थी, जहाँ राजा साहब ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की थी। साथ ही उन्होंने मीडिया को शासन-प्रशासन की दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण माध्यम बताया था।
गौतम ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजा साहब ने देश की राजनीतिक स्थिति पर भी चिंता जताई थी। उस अवसर पर यूनियन की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई थी।
अमित गौतम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
इन पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि प्रदेश यूनियन से:
अमित गौतम (प्रदेश अध्यक्ष), एन.आर.के. पिल्लई (कार्यकारी अध्यक्ष), महेश आचार्य, अर्जुन झा, घनश्याम शर्मा, कमलेश सारस्वत, मुन्नीलाल अग्रवाल (उपाध्यक्ष), कृष्ण कन्हैया गोयल (महासचिव), मनीष तिवारी (कोषाध्यक्ष), राजेश वैष्णव, अश्विनी पटनायक (सलाहकार), विपुल कनैया, पी.के. तिवारी (सचिव), एच.डी.महंत (प्रदेश संयुक्त सचिव),विजयलक्ष्मी चौहान, रूपेश श्रीवास, सुशील तिवारी, रवि सेन, विजय लाल, शेख मकबूल, संजय लिखितकर, रोमी सलूजा, मनीष दयाल, राहुल सेन, अजय दास वैष्णव।शक्ति जिला इकाई से:
रमेश चंद्र अग्रवाल (जिला अध्यक्ष), मोहन अग्रवाल (महासचिव) सहित जिला इकाइयों के अन्य पदाधिकारियों ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।