छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

राज्य सरकार ने दिवंगत पत्रकार देवेंद्र केशरवानी के आश्रित को दी पांच लाख की राहत राशि

प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव के लिए उपलब्धि

सारंगढ़ बिलाईगढ/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का जनसंपर्क विभाग निरंतर पत्रकारों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए समर्पित कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में, राज्य सरकार ने 15 से 20 जून 2024 के मध्य हुई छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति की पहली बैठक में दिवंगत पत्रकार देवेंद्र केशरवानी के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

दिवंगत देवेंद्र केशरवानी, जो सरसीवां जिले में दैनिक नवभारत के संवाददाता थे, का 7 फरवरी 2024 को अयोध्या यात्रा से वापसी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन के बाद, जिले के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) देवराम यादव ने राज्य शासन के नियमों के तहत आर्थिक सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिसे समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।

देवेंद्र केशरवानी की पत्नी श्रद्धा केशरवानी को यह सहायता राशि छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियम 2019 के अंतर्गत प्रदान की गई। यह भुगतान 15 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस प्रक्रिया में देवराम यादव ने आवेदन पत्र भरने से लेकर अंतिम भुगतान तक के सभी कार्यों में प्रमुख भूमिका निभाई, जिससे दिवंगत पत्रकार के परिवार को समय पर सहायता प्राप्त हो सकी।

इस कार्य में सरसीवां के पत्रकार राहुल पांडेय, जनसंपर्क विभाग के पत्रकार कल्याण शाखा के अधिकारी तौकीर जाहिद, वरिष्ठ लिपिक गुलजारी लाल तंबोली, पवित्र दास, और फोटोग्राफर जयंत यादव के भाई संजय यादव का विशेष सहयोग रहा। यह आर्थिक सहायता देवेंद्र केशरवानी के जनसेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का एक उचित सम्मान है, जिसने असंख्य लोगों की मदद की थी।

 

लिंक पे क्लिक करें 👇🏼

युवा पत्रकार के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

 

Related Articles

Back to top button