छत्तीसगढ़

रायगढ़ में 3 बाइक चोर गिरफ्तार, 8 दोपहिया वाहन बरामद:भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रखते थे नजर, इलेक्ट्रॉनिक शॉर्ट कर बाइक की करते थे चोरी

रायगढ़ जिले की साइबर सेल और कोतरा रोड थाने की संयुक्त टीम टीम ने बाइक चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक चोर और दो खरीददार शामिल हैं। बाइक चोर ने अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से चोरी की 8 बाइक बरामद की गई है, जिसकी कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बाइक चोरी में संलिप्त रहे भूपेंद्र शर्मा (48 साल) निवासी पतरापाली कोतरारोड़ के पास चोरी की बाइक होने की सूचना साइबर सेल को मिली थी। इसके बाद साइबर सेल और थाना कोतरा रोड थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मंगलवार को भूपेंद्र शर्मा को पतरापाली एसबीआई एटीएम के पास हिरासत में लिया।

भूपेंद्र शर्मा से चोरी की बाइक बरामद करने पुलिस टीम उसके पतरापाली किराया मकान में पहुंची, जहां पहले से दो व्यक्ति मौजूद थे। दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग रहे थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

भूपेंद्र शर्मा चोरी की बाइक खरीदते थे दोनों

पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम योगेश खाण्डे (20 साल) और लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू (44 साल) निवासी महासमुंद का होना बताया। दोनों भूपेंद्र शर्मा चोरी की बाइक खरीदते थे। दोनों ने बताया कि भूपेंद्र शर्मा उन्हें पहले 5-5 हजार रुपये में दो बाइक बेचा था। उसी चोरी की बाइक से वे दोनों और चोरी की बाइक खरीदने भूपेन्द्र के बुलाने पर रायगढ़ आए थे।

Related Articles

Back to top button