
रायपुर, 30 जनवरी 2026/शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा नॉर्थ जोन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत चाकूबाजों, गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 62 आरोपियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस उपायुक्त नॉर्थ जोन मयंक गुर्जर के निर्देशानुसार यह अभियान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम एवं सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री पूर्णिमा लामा के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान में नॉर्थ जोन के सभी थाना प्रभारी, राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अभियान के दौरान थाना खमतराई, उरला, गुढ़ियारी, पंडरी एवं खम्हारडीह क्षेत्रों में अपराधों में संलिप्त पाए गए चाकूबाजों, निगरानी बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
इसके साथ ही पुलिस द्वारा अपराधिक, शरारती एवं उपद्रवी तत्वों को तलब कर सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार की बदमाशी या आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।






