
रायपुर, 04 जनवरी 2026/सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ संत संगठन के संयोजकत्व में आयोजित सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का भव्य आयोजन राजधानी रायपुर स्थित मेकाहारा सभागार में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस आध्यात्मिक महोत्सव में प्रदेशभर से पहुंचे संत समाज के प्रतिनिधियों एवं हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। सद्गुरु कबीर की अमृतवाणी, संतवाणी और भजनों से सभागार पूरी तरह कबीरमय हो उठा। पद्मश्री भारती बंधु सहित अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कबीर भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित कलाकार डॉ. सुरेश ठाकुर सहित अन्य कलाकारों ने सद्गुरु कबीर के जीवन-दर्शन, सामाजिक समरसता और मानवता के संदेशों को भजनों के माध्यम से प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।
सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न समाजों के समाजसेवकों को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। दुधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास जी द्वारा अनेक विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मान प्रदान किया गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आरएनएस समाचार एजेंसी के प्रबंध संपादक हर्ष शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार एच.डी. महंत को संत समाज द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात विश्व भ्रमणशील संत भुवनेश्वर साहेब से हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनमानस में आपसी प्रेम, सौहार्द और प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भारत सहित विश्वभर में होते रहना चाहिए, ताकि मानव विवाद छोड़कर संवाद की ओर बढ़े, क्योंकि हमारी समस्याओं का समाधान संवाद से संभव है, न कि विवाद से।





