
पहले ही दिन उमड़ा मरीजों का सैलाब 2200 शुगर और 2500 बीपी मरीजों की जांच,700 से ज्यादा ब्लड सैंपल, 1100 को मुफ्त दवाइयां
रायपुर। 18 दिसंबर 2025 गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में मेगा हेल्थ कैंप 2025 का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में पहुंचकर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर शासन, प्रशासन, चिकित्सा जगत और सामाजिक संगठनों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित यह मेगा हेल्थ कैंप 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक संचालित होगा। शिविर में देशभर के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ 35 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पताल निःशुल्क जांच, परामर्श और उपचार की सुविधा दे रहे हैं। अब तक 18 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है।
यह आयोजन रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर के संचालन में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 500 कार्यकर्ताओं पैरामेडिकल के छात्रों और सामाजिक संगठनों के सैकड़ों स्वयंसेवक सेवाएं दे रहे हैं।
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा* कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती है। राजेश मूणत और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। सभी चिकित्सकों को नमन करता हूं। छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में हर क्षेत्र में विकास किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार बेहतर काम हुआ है। दो वर्षों में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से गरीबों को चिकित्सा सुविधा दे रहे हैं। इस शिविर में जांच के साथ इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। आयुष्मान भारत कार्ड का उपयोग किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत भी इलाज कराया जाएगा।
पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा* कि मेगा हेल्थ कैंप में सहयोग करने वाली संस्थाओं और यहां आए मरीजों को मेरी शुभकामनाएं। आज बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती है। यह केवल हेल्थ कैंप नहीं, बल्कि मानव सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है। राजेश मूणत की पहचान अब पूरे प्रदेश में इस आयोजन के कारण बनी है। इसे राष्ट्रीय स्तर का मेगा हेल्थ कैंप कहा जा सकता है। यह अत्यंत व्यवस्थित आयोजन है, जहां मरीजों की बिमारी को अंतिम निदान तक पहुंचाया जाएगा। रायपुर के सामाजिक संगठनों की भागीदारी और वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति सराहनीय है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा* कि रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए यह पवित्र दिन है। एक ओर बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती है, दूसरी ओर स्वास्थ्य का महाकुंभ लगा है। यहां 300 मीटर तक अस्पताल ही अस्पताल नजर आ रहे हैं। प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी लोग इलाज के लिए पहुंचे हैं। देश के चुनिंदा डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का हर नागरिक स्वस्थ रहे। राजेश मूणत और उनकी टीम प्रशंसा के पात्र हैं। जांच के बाद इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। आयुष्मान योजना के तहत उपचार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सजग हैं।
आयोजक विधायक राजेश मूणत ने कहा* कि मानव समाज की सेवा का संकल्प लेकर इस मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। सेवा के संकल्प के साथ यह यात्रा शुरू की गई है। एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य की संपूर्ण विधाएं उपलब्ध हैं। सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़कर सहयोग कर रही हैं। दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क दी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। अलग-अलग विधाओं के डॉक्टर मौजूद हैं और चेस्ट कैंसर की जांच की सुविधा भी दी जा रही है। डॉक्टरों और सामाजिक संस्थाओं के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ये प्रमुख अतिथि रहे मौजूद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, डोमन लाल कोत्सेवाडा, रूपनारायण सिंह, महापौर मीनल चौबे, प्रभारी राजेंद्र शर्मा, भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
चिकित्सा जगत से डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. शैलेश खंडेलवाल, डॉ. रवि राठी, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. गणवीर सिंह, डॉ. देवेंद्र नायक, सुभाष अग्रवाल, अशोक जिंदल, डॉ. पूरेन्दु सक्सेना (डायरेक्टर, रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज), डॉ. सुनील कलर, डॉ. केपी मुखर्जी, डॉ. शशांक गुप्ता, डॉ. ए.एन. सेठी, डॉ. के. सुदर्शन, डॉ. मानिक चटर्जी, डॉ. एस.एन. मिश्रा, डॉ. अशोक भट्टर सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।
पहले दिन का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड
कैंसर मरीजों के 6 ब्लड सैंपल लिए गए, हार्ट के 40 मरीज, नाक-कान-गला के 100, हड्डी रोग के 110, चर्म रोग के 350, पेट रोग के 150, मूत्र रोग के 20, दमा के 70 मरीजों की जांच हुई।
700 ब्लड सैंपल, एआई आधारित त्वचा व आंख स्कैनिंग 100 मरीजों की, होम्योपैथी उपचार 300, स्तन कैंसर डिटेक्शन 6, आयुष्मान कार्ड 140 बनाए गए।
एक्यूप्रेशर 500, एलोपैथिक दवा वितरण 1100 मरीजों को, आंख जांच 750, डेंटल 200, एक्स-रे 100, सोनोग्राफी 85, ईसीजी 25, ईको 10, ब्लड डोनेशन 10, वेलनेस सेंटर 100, फिजियोथैरेपी 100, आयुर्वेदिक उपचार 400 मरीजों को दिया गया।
शुगर के 2200 और बीपी के 2500 मरीजों की जांच की गई।
शिविर में सभी मरीजों के लिए उत्तम भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। मेगा हेल्थ कैंप प्रदेश की जनता के लिए राहत, भरोसे और उम्मीद का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है।






