
रायपुर के प्रशासनिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। राजधानी रायपुर में पहली बार पुलिस कमिश्नर प्रणाली को औपचारिक रूप से लागू किया गया है। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला ने रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने से राजधानी में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, त्वरित एवं सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस प्रणाली के तहत पुलिस को प्रशासनिक एवं कार्यकारी शक्तियां मिलने से निर्णय प्रक्रिया में तेजी आएगी तथा अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी।
पदभार ग्रहण करने के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर को शुभकामनाएं दीं। माना जा रहा है कि संजीव शुक्ला के नेतृत्व में रायपुर पुलिस आधुनिक, जवाबदेह और जनहितैषी पुलिसिंग के नए मानक स्थापित करेगी।
शहरवासियों को भी इस नई व्यवस्था से बेहतर सुरक्षा, त्वरित कार्रवाई और सुशासन की उम्मीद है।






