रायपुर/27 अगस्त 2025 राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण नियुक्तियां करते हुए छत्तीसगढ़ को नई ऊर्जा प्रदान की है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण ओमेटा ने बलोदा बाजार के नंदकिशोर साहू को राष्ट्रीय सचिव और रायपुर के प्रकाश शर्मा को प्रदेश प्रभारी (छत्तीसगढ़) की जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति पत्र जारी करते हुए डॉ. ओमेटा ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों पदाधिकारी संगठन के उद्देश्यों – पर्यावरण संरक्षण, खनिज संसाधनों के संवर्धन और प्रदूषण नियंत्रण – को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल पद नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक संकल्प है।
इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय संयोजक रवि चाणक्य ने भी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों को नई गति और दिशा मिलेगी।
प्रतिलिपि सूचना केंद्र एवं राज्य सरकार के संबंधित विभागों को भी भेजी गई है। मंच ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे नए नेतृत्व के मार्गदर्शन में हरित अभियान और प्रदूषण मुक्त भारत के संकल्प को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दें।