
बिलासपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, ‘मुझको नहीं तुझको “नशा मुक्त समाज के लिए युवा अभियान” सात दिवसीय विशेष शिविर 4 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक ग्राम अमलीपाली (अकलतरा) किया जा रहा है, जिसमे आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, आयोजन में बिलासपुर, मस्तूरी एवं कोटमीसोनार से कवियों ने जन जागरण के उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए अपनी प्रस्तुतियों से ग्रामवासियों एवं शिविर के बच्चों को मंत्रमुग्ध किया। कवि सम्मेलन का संचालन गीतकार जगतारण डहरे ने किया। प्रथम कवि के रूप में भरत मस्तुरिहा ने अपनी गीतों से लोगो को झूमने का अवसर प्रदान किया। वहीं बिरकोना से कवि दीपक दुबे सागर ने अपने काव्यपाठ में लोगों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा – जो व्यक्ति अपने इतिहास से सबक नहीं लेता, उसे भविष्य कभी माफ नहीं करता है। डॉ. दुर्गा प्रसाद मेरसा ने बेहतरीन गजल प्रस्तुति दी। वहीं दशरथ मतवाले एवं ठाकुर व्यास सिंह गुमसुम ने अपनी हास्य कविताओं से दर्शकों को खूब हंसाया। कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्राचार्य विपिन पाण्डेय ने सभी कवियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु प्रसाद साहू ने किया।





