सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर।इस ग्रीष्मकालीन मौसम के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मण्डल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रा के दौरान स्टेशन में यात्रियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा समाज सेवी संगठनों भी यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पेयजल की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है। मंडल के रायगढ़, बाराद्वार, चाम्पा, शहडोल, बीरसिंहपुर, अनूपपुर व उमरिया स्टेशनों पर समाज सेवी संस्थाओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा मंडल के सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित करने के लिए सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्टेशनों पर पर्यवेक्षक तैनात हैं। आवश्यकतानुसार सामान्य श्रेणी के डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार प्रणाली सुनिश्चित करने आरपीएफ व टिकट चेकिंग कर्मियों की तैनाती की गई है।भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखने और यात्रियों को वास्तविक समय पर सहायता प्रदान करने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में कुशल आरपीएफ कर्मचारी तैनात किए गए हैं । ट्रेनों में भारी भीड़ के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति से बचने, भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश नहीं देने के लिए रेलवे सुरक्षा बल और टिकट चेकिंग कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। भीड़ से बचने हेतु अनारक्षित टिकटिंग के लिए यूटीएस मोबाइल एप जैसे डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग करने का सुझाव भी दिया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेनों के पायदान पर बैठकर यात्रा न करने तथा चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास नहीं करने की समझाइश भी दी जा रही है ।
Read Next
6 hours ago
प्रभावी व त्वरित पुलिस कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
6 hours ago
स्मार्ट मीटर लगाने की आड़ में उपभोक्ताओं से अनाप शनाप वसूली, नागरिकों में आक्रोश
6 hours ago
दुकान लगाने से मना किए जाने पर संडे मार्केट व्यापारी हुए आक्रोशित
1 day ago
खरीदारी का नया अंदाज: हर शनिवार न्यू जनरेशन में जीतें शानदार उपहार
2 days ago
*पशुओं के बीमार होने पर डायल करें हेल्पलाइन 1962*
2 days ago
मामूली विवाद पर ऑटो ड्राइवर पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
2 days ago
22 दिसंबर से दो दिवसीय युवा उत्सव महिला खेल प्रतियोगिता प्रारंभ
2 days ago
बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल
2 days ago
दस नई राशन दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू, 6 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
2 days ago
सुरक्षा का महाअभियान: बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में रायपुर पुलिस की तड़के छापेमारी
Related Articles
Check Also
Close