सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। रेल मंडल द्वारा यात्रियो की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आगजनी की घटना से रोकथाम के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के एसी कोच, पेंट्रीकार आदि में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए गए है। इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे की ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी प्रभावी रूप से कर सकें। इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन के निर्देशन में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बहु- विभागीय मंडल प्रशिक्षण संस्थान में मंडल के ट्रैक मेंटेनरों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा निरीक्षक घनश्याम विश्वकर्मा द्वारा ट्रैक मेंटेनरों का क्लास लेकर सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्हे यह भी बताया गया कि यदि आप आग को नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तब पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की सलाह दी गई। इसके साथ ही साथ दुर्घटना के दौरान यात्रियों के शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगने पर उनके बचाव के लिए त्रिकोणीय पट्टी के द्वारा हेड बेंडेज, सोल्डर बेंडेज, जाँ बेंडेज, चेस्ट बेंडेज, पाम बेंडेज एवं एल्बो बेंडेज के माध्यम से प्राथमिक उपचार करने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया ।
Read Next
12 hours ago
प्रभावी व त्वरित पुलिस कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
12 hours ago
स्मार्ट मीटर लगाने की आड़ में उपभोक्ताओं से अनाप शनाप वसूली, नागरिकों में आक्रोश
12 hours ago
दुकान लगाने से मना किए जाने पर संडे मार्केट व्यापारी हुए आक्रोशित
1 day ago
खरीदारी का नया अंदाज: हर शनिवार न्यू जनरेशन में जीतें शानदार उपहार
2 days ago
*पशुओं के बीमार होने पर डायल करें हेल्पलाइन 1962*
2 days ago
मामूली विवाद पर ऑटो ड्राइवर पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
2 days ago
22 दिसंबर से दो दिवसीय युवा उत्सव महिला खेल प्रतियोगिता प्रारंभ
2 days ago
बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल
2 days ago
दस नई राशन दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू, 6 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
3 days ago
सुरक्षा का महाअभियान: बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में रायपुर पुलिस की तड़के छापेमारी
Related Articles
Check Also
Close