छत्तीसगढ़बिलासपुर

लायंस क्लब ऊर्जा द्वारा बाल विवाह जागरुकता दिवस मनाया गया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। स्थानीय गांधी चौक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 104 में लायंस क्लब ऊर्जा द्वारा बाल विवाह जैसी कुप्रथा को लेकर बाल विवाह जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रिंपी होरा एवं सचिव सुनीता सिंह सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा एवं आरती की गई। पश्चात समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुए सुनीता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज हम बाल विवाह के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाल विवाह सर्वथा अनुचित एवं गलत है। बाल विवाह कानूनी रूप से भी एवं व्यावहारिक रूप से भी पूर्णता गलत है। इस पर निश्चित रूप से रोक लगनी चाहिए, और इसके लिए हम सभी को जागरूक होना अनिवार्य है ताकि भविष्य में अगर कहीं भी हम बाल विवाह होता देखें तो उस पर अपना विरोध जताएं एवं समुचित कार्रवाई करें। अगर विरोध का परिणाम नहीं निकल पा रहा है तो महिला बाल विकास विभाग में संपर्क कर इसकी सूचना जरूर दें। इस अवसर पर लायंस क्लब की अध्यक्ष रिंपी होरा ने भी अपने विचार रखे और कहा कि बाल विवाह एक अपराध है। कम उम्र में शादी करना बालक अथवा बालिका दोनो के लिए हानिकारक है। विवाह के लिए किशोरी की उम्र 18 वर्ष एवं किशोर की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर जिम्मेदार को एक लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। कार्यक्रम में सुनीता यादव, रीता बनाने, शशि रजक, सावित्री राजा, द्रौपदी कूल मित्र, काजल कायरवार, राधा, सुलेखा सोनी, परवीन खान, पूजा पटेल, सीता यादव सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button