छत्तीसगढ़बिलासपुर

वाहन चालकों को आ रहा फर्जी चालान

बिलासपुर।क्लोन वेबपेज के सहारे ई चालान द्वारा लोगों को चपत लगाने को लेकर परिवहन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग प्रचार-प्रसार में जुट गया है। विभाग अलर्ट अधिकारिक मैसेज और फेक मैसेज के बारे में लोगों को बताकर धोखाधड़ी से बचने की सलाह दे रहा है।

धोखाधड़ी से बचने आरटीओ ने की अपील

जहां एक ओर तीन सवारी, यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर परिवहन व यातायात विभाग द्वारा लगातार चालान भेजा जा रहा है, वहीं इस दौरान फर्जी चालान के मैसेज भी लोगों को मिलने लगे हैं। इस मैसेज के साथ फेक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के पैसे कट रहे हैं। जानकारी मिलने पर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। परिवहन विभाग द्वारा अपील की गई है कि धोखाधड़ी से बचने के लिए डॉट एपीके फाइल या किसी व्यक्तिगत नंबर पर क्लिक न करें। वहीं वास्तविक चालान की जांच के लिए परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ई चालान डॉट परिवहन डॉट जीओवीडॉट इन पर जाकर सर्च करें। इस दौरान मोबाइल नंबर की ओटीपी डालने पर चालान का विवरण मिलने की बात कही जा रही है। पंजीकृत मोबाइल नंबर से भी टेक्स्ट मैसेज द्वारा भी चालान की जानकारी हासिल की जा सकती है। परिवहन विभाग ने धोखाधड़ी की शिकायत संबंधित थाने में करने की बात कही है।

फर्जी चालान को ऐसे पहचानें

फर्जी चालान ज्यादातर व्यक्तिगत नंबरों से प्रेषित किया जाता है, इसमें विभाग की वेबसाइट का लिंक नहीं होता है। साथ ही फर्जी चालान में चालक के वाहन का क्रमांक, चालान की तारीख चालान का मंचर जैसी जानकारी भी मौजूद नहीं होती है। ठगों के द्वारा व्यक्तिगत नंबरों पर भुगतान करने की बात कही जाती है. जबकि विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का कॉल वाहन चालकों को नहीं किया जाता है।

आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लें

हाल में फर्जी चालान की बात सामने आई है। इसके लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है। फर्जी चालान की पहचान आसान है। लोगों को चालान का भुगतान करने से पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट का सहारा लेना चाहिए, जिससे धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।

असीम माथुर ,आरटीओ,
– परिवहन विभाग बिलासपुर

Related Articles

Back to top button