छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

शराब विक्रेताओं पर भटगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाही, 70 हजार रुपए का माल बरामद, तीन आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

भटगांव: क्षेत्र में जुआ शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने भटगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की है। तीन अलग-अलग लोगों से लगभग 70 हजार रुपए का कच्ची शराब  बरामद किया है, इसके साथ ही ₹10000 नगद भी पुलिस ने जप्त किए हैं। पहले मामले में पुलिस ने सुनीता सारथी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 80 पाउच कच्ची शराब जप्त की गई है । वहीं दूसरे मामले में मनोहर लाल सारथी को पुलिस ने 120 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरे मामले में राजकुमार धीवर 60 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

तीनों आरोपियों की संलिप्तता शराब की अवैध खरीदी बिक्री को लेकर लंबे समय से बनी हुई थी जिस पर घात लगाकर मुखबिर की मदद से तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है फिलहाल तीनों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button