
बिलासपुर। जिले में बिना नंबर पोट और मोडिफाइड सायलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है।
24 बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त
तेज पटाखे जैसी आवाज से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ नगर भर में कठोर कदम उठाते हुए कुल 24 बुलेट मेटरसाइकिलों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट सुरेश सिंह बैस द्वारा कलेक्टर को कार्रवाई हेतु ज्ञापन
पिछले दिनों ह्यूमन राईट एक्टिविस्ट सुरेश सिंह बैस ने कलेक्टर को आवेदन देकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग भी की थी जिसके परिपेक्ष्य में वरिष्ठ स्तर पर मिले निर्देशों के तहत जिले के थानों में पुलिस टीमों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने और मॉडिफाइड सायलेंसर लगाकर शोर मचाने वाले चालकों पर कार्रवाई करना था। जांच के दौरान पाया गया कि कई युवक मॉडिफाइड सायलेंसर वाले बुलेट चलाकर पटाखे जैसी आवाज उत्पन्न कर रहे थे, जिससे आम नागरिकों, बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेष रूप से परेशानी हो रही थी। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की गई। सिविल लाइन क्षेत्र 10 बुलेट मोटरसाइकिलें, सरकंडा क्षेत्र 07 बुलेट मोटरसाइकिलें, तारबहार क्षेत्र- 02 बुलेट मोटरसाइकिलें, सकरी क्षेत्र-01 बुलेट मोटरसाइकिल, तोरणा क्षेत्र-02 खुलेट मेटरसाइकिलें, कोतवाली क्षेत्र 02 बुलेट मोटरसाइकिले, कुल मिलाकर पूरे जिले में 24 बुलेट मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों को जब्त किया और मोडिफाइड सायलेंसर वाले वाहनों के सायलेंसर हटाकर जब्त किए।




