छत्तीसगढ़बिलासपुर

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, आरोपी पहुंचा जेल

सुरेश सिंह बैस –बिलासपुर। स्थानीय सरकंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी धीरेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पीड़िता ने 28 दिसंबर 2024 को सरकंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी धीरेन्द्र पटेल ने बीते दो वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में धीरेन्द्र पटेल ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी।धीरेन्द्र पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी किसान परसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ।

Related Articles

Back to top button