छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सड़क पर बैठने वाले गायों को रेडियम पट्टा बांधा गया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 अगस्त 2024/ सड़क में होने वाले गायों के दुर्घटना को देखते हुए जिले के पशुधन विकास विभाग ने ऐसे पशुओ को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम का पट्टा बांधने का कार्य कर रहे हैं। जिले के रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ रोड में यह कार्य किया गया। अब इस रेडियम से वाहन चालकों को दूर से सड़क पर बैठे हुए गाय दिखाई देंगे जिससे सड़क में होने वाले दुर्घटना में कमी आने की संभावना है। जिला प्रशासन के माध्यम से नगरीय निकायों, पंचायत सचिव और सरपंच को भी सड़क में बैठे हुए गायों को हटाने के लिए कार्य योजना बनाकर ड्यूटी लगाई गई है।