छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा का मतगणना कार्य शांतिपूर्ण संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 जून 2024/लोकसभा सीट जांजगीर चांपा और रायगढ़ अंतर्गत सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा का मतगणना कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश साहू, बिलाईगढ़ विधानसभा मतगणना ऑब्जर्वर जी स्रीनी और सारंगढ़ विधानसभा के मतगणना ऑब्जर्वर रमेश कोलार की उपस्थिति में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एसपी पुष्कर शर्मा ने, मतगणना से जुड़े प्रशासनिक कार्य सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) वासु जैन और डॉ स्निग्धा तिवारी ने जिले की प्रशासनिक कार्य एवम समन्वय उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू ने, विद्युत व्यवस्था ईई नरेंद्र नायक ने बुनियादी सुविधा नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान ने निर्वाचन मैनेजमेंट निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना ने बेरिकेटिंग, पंडाल आदि निर्माण एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार ने सफाई एवम फायर ब्रिगेड व्यवस्था सीएमओ राजेश पांडेय ने, भोजन व्यवस्था खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने पेयजल आपूर्ति एसडीओ पीएचई कमल कंवर ने कूलर, टीवी व्यवस्था ई एंड एम इंजिनियर खुशी राम नायक, प्राधिकार पत्र धारी पत्रकारों के कवरेज व्यवस्था जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव ने किया।

कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग कक्ष में सुबह 5 बजे अंतिम और तीसरा रेंडमैजेशन किया गया। इसकी सूची अनुसार मतों की गिनती कार्य सुबह 8 बजे शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से अधिकारी कर्मचारी, राजनीतिक दलों के अभिकर्ता, पत्रकार, सब मंडी परिसर में पहुंचे। गिनती का प्रसारण उद्घोषक मंच से किया गया, जिसका लाउड स्पीकर पुष्प वाटिका के सामने और कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट के सामने सड़क के पास किया गया। उद्घोषक का कार्य स्कूल शिक्षा विभाग की प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने की। गिनती कार्य पूर्ण होने पर ईवीएम मशीनों को सील किया गया।

Related Articles

Back to top button