सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पाक्षिक आरटीओ कैंप में स्थाई लाइसेंस की सुविधा प्रारंभ
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के निर्देश पर आरटीओ अधिकारियों ने एक दिवसीय कैंप हरदी हवाई पट्टी में प्रारंभ किया। निरीक्षक कौशिल्या रात्रे के साथ 7 सदस्यीय टीम ने सुबह 11 बजे इस कैंप में आये आवेदकों को कैंप के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षक रात्रे ने बताया कि इस कैंप में जिनकी पहले से लर्निंग लाइसेंस बना है, उन्हीं का स्थाई (परमानेंट) लाइसेंस बनेगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए अधिकृत आरटीओ सेंटर ‘गुरूनानक’ (आदर्श पेट्रोल पंप के पास) सारंगढ़ से बनाना होगा, इसके लिए टेस्ट की जरूरत नही है। लर्निंग लाइसेंस बनने के एक माह बाद परमानेंट लाइसेंस के लिए फार्म भरना होगा और आगामी 15 या 30 तारीख को ट्रायल टेस्ट लिया जाएगा। 15 या 30 तारीख को यदि अवकाश है, तो अगले तारीख 16, 31 या 1 को ट्रायल टेस्ट होगा। निरीक्षक रात्रे ने बताया कि वर्तमान में वाहनों के फिटनेस जांच की सुविधा के लिए आयुक्त परिवहन से अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए वाहनों का फिटनेस टेस्ट नहीं होगा।