कड़ी मेहनत का मिला फल: अमृत लाल भार्गव उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत, उत्कृष्ट सेवा का सम्मान

. नरेश चौहान -सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमृत लाल भार्गव और समेलाल सोनवानी को 11 दिसंबर 2024 को सारंगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार लगाकर उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। यह पदोन्नति पुलिस मुख्यालय के आदेश क्रमांक पु मु/ स्था/ए-3/एम 3891/2024 (10 दिसंबर 2024) के तहत दी गई।
पदोन्नति समारोह के दौरान, उपपुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा और एडिशनल एसपी श्रीमती निमिषा पांडे ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने दोनों अधिकारियों की मेहनत, लगन और समर्पण की सराहना की।
अमृत लाल भार्गव कोसीर थाना में पिछले सितंबर माह में थाना प्रभारी के प्रभार में रहे, जहां उन्होंने अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। उनकी इस उपलब्धि पर कोसीर थाना प्रभारी एनएल राठिया और थाना परिवार ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समाज और पुलिस विभाग के प्रति उनकी सेवा और समर्पण को देखते हुए यह पदोन्नति उनकी मेहनत का परिणाम है। उनकी इस सफलता ने न केवल कोसीर थाना परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है।






