सीजी पीएससी ने कोर्ट मैनेजर के लिए 28 अक्टूबर तक किया ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 सितंबर 2025/माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में कोर्ट मैनेजर के 22 पद के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने अपने वेबसाइट में 28 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
कोर्ट मैनेजर पद के लिए योग्यता और अनुभव अंतर्गत अभ्यर्थी को भारत में यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर या सामान्य प्रबंधन में उन्नत डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री, सिस्टम और प्रक्रिया प्रबंधन में 5 वर्ष का अनुभव या प्रशिक्षण अथवा आईटी सिस्टम प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन में 5 वर्ष का अनुभव या प्रशिक्षण, हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ राज्य की आधिकारिक भाषाओं में उत्कृष्ट संचार कौशल, उत्कृष्ट सामाजिक कौशल, उत्कृष्ट कंप्यूटर अनुप्रयोग कौशल, कानून के क्षेत्र में योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।