छत्तीसगढ़बिलासपुर

सीपत में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का हुआ गठन

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों ने ज्योति लॉज में बैठक का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सीपत का गठन किया गया। इस एसोसिएशन का उद्देश्य स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें शत्रुहन लास्कर को अध्यक्ष, रेवाशंकर साहु को कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल यादव और प्रमोद वर्मा को उपाध्यक्ष, कृष्णा यादव और शिवनाथ रोहिदास को महासचिव, संतोष साहू को सचिव, रामवतार साहू को कोषाध्यक्ष, और दिलेन्द्र कौशिल, कृष्ण कुमार राठौर तथा दिपेश जायसवाल को संरक्षक चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समिति के सदस्यों ने बधाइयां दी।बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष शत्रुहन लास्कर ने कहा कि हमें एनटीपीसी सीपत के काम में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। हम क्षेत्रीय लोग हैं, लेकिन वर्तमान में हमारी गाड़ियाँ खड़ी की खड़ी रह जाती हैं और बाहर के लोग यहाँ आकर गाड़ियाँ चलवा रहे हैं।संरक्षक कृष्ण कुमार राठौर ने कहा कि हम एनटीपीसी सीपत के क्षेत्रीय निवासी हैं और हमें देखना पड़ रहा है कि स्थानीय समस्याएँ जैसे कि राखड और डस्ट को हम ही सहन कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला पा रहा हैं। हम इस यूनियन के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि एनटीपीसी में चलने वाली गाड़ियाँ स्थानीय लोगों की हों और हम केवल गाड़ियों की व्यवस्था ही नहीं बल्कि अन्य स्थानीय मुद्दों को भी उठाएंगे। वहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि यूनियन का रजिस्ट्रेशन जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसके बाद वे सक्रिय रूप से काम करेंगे। उन्होंने एनटीपीसी से आग्रह किया कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने और उनकी गाड़ियों को प्राथमिकता देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। इस दौरान हेमंत यादव, शिव यादव, दिपेश जायसवाल, श्यामू सूर्यवंशी, जगदीश विश्वकर्मा, राजेश अग्रहरी, राजेंद्र लास्कर, अमन सूर्यवंशी, आशीष सोनी, पंकज यादव, बिट्टू साहू, श्याम बाबू महतो, संजू साहु सहित एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button