सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम के सोंठी जंगल में एक पिकअप चालक के साथ लूट की घटना सामने आई है। इस घटना में पांच आरोपियों ने पिकअप वाहन, मोबाइल और पैसे लूटे और फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।कोरबा जिले के डबरीपारा हरदीबाजार निवासी राजन महरा ने सीपत थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। राजन ने बताया कि वह अपने फूफा भोला प्रसाद के पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जेड सी 3368 की ड्राइवरी का काम करता है। सोमवार को शाम 5 बजे राजन हरदीबाजार के अंबेडकर चौक पर खड़ा था, तभी एक मास्क पहने व्यक्ति ने उसे संपर्क किया। उस व्यक्ति ने राजन को अंबिका ट्रेडर्स से 2000 लीटर की पानी की टंकी लाकर जेवरा जाने को कहा और किराया 1000 रुपये तय किया। पानी की टंकी लोड करने के बाद राजन और मास्क पहना व्यक्ति जेवरा मार्ग पर रवाना हो गए। रास्ते में बोइदा के पास उस व्यक्ति ने गाड़ी रुकवाकर मनोज ट्रेडर्स से 5 बोरी सीमेंट लोड कराया। इसके बाद वह राजन को सोंठी जंगल की ओर ले गया।इस दौरान मास्क पहने व्यक्ति ने गाड़ी को 3-4 बार रुकवाया, जिससे राजन को संदेह हुआ। रात अधिक होने के कारण राजन ने व्यक्ति से जल्दी घर लौटने की बात की,लेकिन व्यक्ति ने तय किराए से अधिक भुगतान का आश्वासन दिया और सोंठी कुंदरूपारा जंगल की ओर ले गया। वहां व्यक्ति ने पेट खराब होने का बहाना बनाकर गाड़ी को रोकवाया और झाड़ी के अंदर चला गया। झाड़ी के अंदर उसके साथ चार अन्य लोग आए, जिन्होंने राजन से गाड़ी की चाबी, मोबाइल और 220 रुपये लूट लिए।इसके बाद उन्होंने राजन को धक्का देकर जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गए। राजन ने इस घटना की जानकारी अपने फूफा को दी और दोनों ने सीपत थाना जाकर एफआईआर दर्ज कराई। सीपत पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 3(5), 309 (4) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
Read Next
छत्तीसगढ़
1 day ago
बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल
1 day ago
मामूली विवाद पर ऑटो ड्राइवर पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
1 day ago
22 दिसंबर से दो दिवसीय युवा उत्सव महिला खेल प्रतियोगिता प्रारंभ
1 day ago
बलात्कार के दो आरोपी पहुंचे जेल
1 day ago
दस नई राशन दुकानों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू, 6 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
1 day ago
सुरक्षा का महाअभियान: बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में रायपुर पुलिस की तड़के छापेमारी
2 days ago
खराब खाद्य पदार्थों की शिकायत हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की हेल्पलाइन 934059709
2 days ago
समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों को दी व्हील चेयर और ट्राइसाइकिल
2 days ago
चाकूबाज गिरफ्तार: अवैध हथियार के साथ युवक पकड़ा गया
2 days ago
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का बड़ा निर्णय
2 days ago