स्कूल में हाई-वोल्टेज ड्रामा : पुलिसकर्मी पर छात्रावास अधीक्षक की पिटाई करने का आरोप, जानिए पूरा मामला…
जगदलपुर. जगदलपुर के बस्तर हाईस्कूल में मंगलवार को पुलिस कर्मियों और स्कूल के कर्मचारियों के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल पिछले कुछ दिनों से बस्तर हाईस्कूल के स्टोर रूम से सामान चोरी की घटनाएं हो रही थी. इसे लेकर कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी थी.
मौके पर पहुंचे पुलिस के कर्मचारी घटना को लेकर जांच कर रहे थे और स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों से पूछताछ भी कर रहे थे. इस दौरान बस्तर हाईस्कूल के प्री मैट्रिक छात्रावास अधीक्षक पल्लव झा पर पुलिस कर्मचारी ने हाथ उठा दिया. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गाली गलौज भी किया.बताया जा रहा है कि चोरी की घटना को लेकर पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों और अधीक्षक के बीच सुरक्षा गार्ड नहीं होने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान उत्तेजित पुलिसकर्मी ने हॉस्टल अधीक्षक के साथ मारपीट की. इसके बाद हॉस्टल के बच्चे और स्कूल का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच गया. देखते ही देखते गहमागहमी की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंचे प्रशासन के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिसकर्मी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच राजीनामा हुआ. जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया ने बताया कि मामले में पुलिसकर्मी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच आपसी समझौता हो गया है.