छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार छात्र गंभीर घायल

 

नरेश चौहान -बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भारतीय नगर मस्जिद के पास सड़क हादसे में एक छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना 25 नवंबर 2024 की सुबह 9 बजे की है, जब बी. कॉम सेकेंड ईयर का छात्र अभ्युदय मिश्रा अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 बीएड 6044 में हवा भरवाने जा रहा था।भारतीय नगर चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ब्लैक स्कॉर्पियो क्रमांक एचआर38 एडी 9498 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि छात्र हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा, जबकि उसकी एक्टिवा भी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद सड़क पर गिरे छात्र ने उठने की कोशिश की लेकिन गंभीर चोटों के कारण असमर्थ रहा। स्थानीय लोगों और वहां मौजूद एक महिला ने तत्काल मदद के लिए आगे आकर छात्र को संभाला। स्कॉर्पियो चालक भी वाहन से उतरकर मौके पर पहुंचा। घायल छात्र को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी रीढ़ की हड्डी और सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि पीठ, हाथ और पैर भी बुरी तरह छिल गए हैं। उसकी एक्टिवा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद छात्र ने परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ धारा 125 ( ए) – बीएनएस और 281- बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button