छत्तीसगढ़
हत्या कर महिला का शव जंगल में जलाया, डेडबॉडी बरामद
धमतरी। जिले के ग्राम भोभला बाहरा के जंगल में एक महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर नगरी एसडीओपी और दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी।जिसके बाद डाॅग स्वाक्ड और एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि नगरी क्षेत्र के भोभलाबाहरा के जंगल में स्थानीय लोगों ने एक महिला की अधजली लाश देखी जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना दुगली थाने में दी गई। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।