छत्तीसगढ़बिलासपुर

हाईवा चालक से लूटपाट तीन आरोपी गए जेल

.   सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। मस्तुरी पुलिस ने     हाईवा चालक से लूटपाट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना गत 20 नवंबर की रात दर्रीघाट क्षेत्र की है, जब हाईवा चालक बजरंग ठाकुर अपनी गाड़ी में राखड़ लोड कर लिमतरा की ओर जा रहा था। रात करीब 9 बजे दर्रीघाट के पास दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 एचक्यू 1154 में सवार तीन व्यक्तियों ने हाईवा के सामने वाहन रोक दिया। आरोपियों ने चालक के साथ गाली-गलौच करते हुए पत्थर से गाड़ी के मुख्य कांच और खिड़की को तोड़ दिया। इसके बाद मारपीट कर चालक की जेब में रखे दो हजार रुपये नगद, गाड़ी का जैक रॉड और चाबी लूटकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट मस्तुरी थाने में दर्ज कराई गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों.. रामलाल यादव, उषा कुमार यादव और तिलक यादव को उनके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button