छत्तीसगढ़बिलासपुर

हाई कोर्ट आदेश का असर इमली पर सड़क मुहाने से बेजा कब्जा हटाने की हुई बाधा दूर, की जा रही मार्किंग

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। जिले के पुराने बस स्टैंड चौराहे की ओर जाने वाले इमलीपारा रोड को जल्दी ही तंग गलियारे से मुक्ति मिल जाएगी। एप्रोच रोड के इर्द-गिर्द बनी 86 दुकानों को हटाकर 80 फीट की चौड़ाई में पूरी रोड सीधे बस स्टैंड चौक से अब जुड़ेगी।हाईकोर्ट से व्यापारियों की याचिका खारिज होते ही निगम प्रशासन ने शनिवार को सभी दुकानदारों को जगह खाली करने के लिए 48 घंटों की मोहलत देते हुए उन्हें पुराने बस स्टैंड के अंदर वैकल्पिक जगह दिखा दी।शहर की बहुप्रतीक्षित योजना इमलीपारा जंक्शन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। माननीय हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में नगर निगम ने व्यावसायियों के व्यवस्थापन के लिए पुराने बस स्टैंड परिसर में आज लगभग सौ स्थानों का लेआउट तैयार किया। व्यापारियों को अस्थाई जगह देने के लिए उक्त स्थान पर मार्किंग की गई, जहां स्थाई व्यवस्थापन होने तक व्यापारी आबंटित स्थान पर अपनी व्यवस्था कर व्यावसाय कर सकते हैं। इसके बाद निगम द्वारा मीटिंग करने और लाटरी सिस्टम में भाग लेने के लिए दुकानदारों को बुलाया गया था, पर दुकानदारों के नहीं पहुंचने पर निगम का पूरा अमला ही सभी दुकान पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button