छत्तीसगढ़बिलासपुर

होटल हैवेंस पार्क में जुआ खेलते 8 जुआरी सहित 10 आरोपी पकड़े गए

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। होटल हैवेंस पार्क के प्रबंधकों का इतना दु: साहस है कि अभी अवैध शराब का मामला ठंड भी नहीं पड़ा था कि वहां होटल के बेसमेंट में जुआरियों का अड्डा लगाकर जुआ खेलते पकड़े आठ जुआरियों को पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा है। होटल हैवेंस पार्क में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर सिविल लाइन और तारबहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल हैवेंस पार्क के रूम नंबर 202 में चल रहे जुए के खेल का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल हैवेंस पार्क में रूम नंबर 202 को बर्थडे पार्टी के नाम पर बुक कर जुए का अड्डा बनाया गया है। सूचना के आधार पर 29 दिसंबर की रात 2:10 बजे पुलिस ने होटल में छापा मारा। मौके पर मौजूद आठ आरोपी कट पत्ती नामक जुए में रुपये के हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस पूछताछ में पता लगा के किसी व्यक्ति का बर्थडे सेलिब्रेट करने के नाम पर जुआ खेला जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने फड़ से कुल दो लाख रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश बरामद की। जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) 4 और संगठित अपराध के तहत धारा 112-2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए जुआरी इस प्रकार हैं 01. रसीद बक्स पिता के बक्स उम्र 54 वर्ष निवासी ओम नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन,02. शाहिल मौर्य पिता स्व. राजेंद्र मौर्य उम्र 29 वर्ष निवासी मौर्या बाडी शनिचरी थाना सरकंडा,03. ऋषभ शर्मा पिता पीसी शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी रामाग्रीन सिटी सरकंडा,04. सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी उम्र 24 वर्ष निवासी कपिल नगर सरकंडा,05. मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी उम्र 29 वर्ष निवासी धान मंडी तोरवा,06. विशाल अचंनतानी पिता विजय अंचनतानी उम्र 26 वर्ष निवासी डोमेनोज के सामने सकरंडा,07. शरद यादव पिता बीएल यादव उम्र 41 वर्ष निवासीचांटापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर,08. अभिनव तिवारी पिता स्व. कृष्ण कुमार तिवारी 40 वर्ष निवासी नेहरूनगर,09. आकाश जीवनानी पिता गोविंद जीवनाणी 36 वर्ष (होटल हैवेंस पार्क का ऑनर)10. मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद 26 वर्ष (होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर)

होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई

होटल हैवेंस पार्क के मालिक और मैनेजर पर भी संगठित अपराध में संलिप्तता का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button