
सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। 31 दिसम्बर और नए साल के मौके पर अच्छा खासा कारोबार करने की उम्मीद पाले बैठे होटल हैवेन्स पार्क की उम्मीदो पर तुषारापात हो गया है। ठीक न्यू ईयर से पहले होटल के बार को आबकारी पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। दरअसल यह कार्रवाई कुछ दिनों पहले होटल संचालक द्वारा हरियाणा का शराब बेचे जाने के कारण हुआ है। बाहरी राज्य खासकर मध्य प्रदेश, हरियाणा से शराब लाकर चोरी- छिपे बेचने और इस तरह से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मामले में आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए 15 दिन के लिए बार का लाइसेंस निरस्त कर दिया।ठीक नए साल से पहले होटल हैवेन्स पार्क के बार को सील लगा दिया गया है। आरोप है कि इसके संचालक मेघराज जीवनानी द्वारा लंबे समय से चोरी छिपे प्रतिबंधित शराब की बिक्री की जा रही थी। छापामार कारवाई में इसका खुलासा हुआ था। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की है। अब 12 जनवरी से पहले होटल हैवेन्स पार्क का बार नहीं खुलेगा। जिन लोगों ने 31 दिसम्बर की नाइट होटल हैवेन्स पार्क में जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है, यह उनके लिए भी यह बड़ा झटका है। आपको बता दे कि 6 दिसंबर की छापामार कार्रवाई के दौरान इस होटल से अवैध रूप से हरियाणा की शराब बरामद हुई थी।






