
बिलासपुर। शहरी और आसपास के क्षेत्रों में एसी के कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। सिविल लाइन और तारबहार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी में शामिल एक युवक, एक अपचारी बालक और चोरी का माल खरीदने वाले दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपियों ने मुथूट फाइनेंस (व्यापार विहार) और मंगला चौक स्थित एक ऑफिस से कॉपर वायर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी का माल कबाड़ियों को बेचा गया था। आरोपियों के पास से कुल 173 फीट कॉपर वायर बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।






