छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

22 मई को होगा बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 8372 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 मई 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में 22 मई गुरुवार को बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 12:15 बजे तक बीएड प्रवेश परीक्षा तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02 बजे से 04:15 बजे तक डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। प्रथम पाली में 3255 एवं द्वितीय पाली में 5117 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इन दोनों परीक्षाओं में कुल 8372 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में कई परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

प्रथम पाली में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा परीक्षा सेंटर सारंगढ़ के लोचन प्रसाद पाण्डेय कालेज , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगरपालिका हाईस्कूल, मोना मॉडर्न, संत थॉमस एच.एस.एस. बाबाकुटी, अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़, सीपीएम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ,सीपीएम स्कूल में आयोजित होगा। इसी तरह द्वितीय पाली में 20 परीक्षा केंद्र है, जिसमें 5117 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह जानकारी व्यापम परीक्षा के नोडल अधिकारी अनिकेत साहू डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी नरेश कुमार चौहान द्वारा बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा में नकल व अन्य अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए उडऩदस्ता दल गठित किया गया है। सुरक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे समय का विशेष ध्यान रखें और परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचकर सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button