छत्तीसगढ़रायपुर

द्वितीय शनिवार के दिव्यांग जांच शिविर में चेक कराने वाले की संख्या बढ़ी

कलेक्टर के नेतृत्व में विगत दिनों लगातार हुए जांच : कैंप में 170 पंजीयन और 133 यूडीआईडी चिन्हित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जुलाई 2024/ कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर विगत माह में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा लगातार दिव्यांग चिन्हित और जांच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को सिविल अस्पताल सारंगढ़ में मेडिकल कैंप की रूटीन चेकअप कैंप व्यवस्था स्थापित हो गया है। लगातार कैंप, मितानिन द्वारा दिव्यांगजनों को शिविर के संबंध में सूचना और मौखिक चर्चा से अच्छा वातावरण और रिस्पॉन्स आने लगा है। पिछले जून के कैंप से जुलाई के कैंप में बढ़ोतरी हुई है। यह कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक टीम के योगदान का परिणाम है।

जिला मेडिकल बोर्ड क़े जून क़े कैंप में कुल 113 पंजीयन और 87 यूडीआईडी चिन्हित हुए, जबकि जुलाई क़े कैंप में 170 पंजीयन और 133 यूडीआईडी चिन्हित हुए, जिसमें दृष्टि बाधित के 21, अस्थिबाधित 65, मानसिकमंद 17, श्रवणबाधित 19, सिकल सेल 06, सेरेब्रल पाल्सी 05 के एक दिव्यांग का यूडीआइडी जांच किया गया। उल्लेखनीय है कि सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। इससे पेंशन, ट्रायसायकाल सहित अन्य लाभ दिव्यांग को दिया जा सकता है।

योगदान देने वाली चिकित्सा टीम

दिव्यांग शिविर में हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीना पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप अग्रवाल, ऑडियो मेट्री टेक्नीशियन चक्रधर पटेल सहित मेडिकल स्टाफ, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामलाल सिदार, डॉक्टर बी पी साय की टीम का योगदान है।

Related Articles

Back to top button