70 से अधिक उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाएं और केवाईसी कराएं: कलेक्टर धर्मेश साहू*
*आयुष्मान वय वंदना योजना से मिलेगी 5 लाख की अतिरिक्त मुफ्त इलाज की सुविधा*
नरेश चौहान -सारंगढ़ बिलाईगढ़ 9 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहल पर जिले में आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत 41 हजार 589 लोगो की 5 लाख की अतिरिक्त मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस निशुल्क इलाज की सुविधा उन्हें किसी भी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चैनल्ड हॉस्पिटल एवं शासकीय अस्पतालों में मिलेगी। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गो से आग्रह किया है कि आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत जिनका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है वे इसे बनवाए तथा जिनका पहले बन चुका है वे दोबारा केवाईसी करवाए और अपनी आयुष्मान कार्ड को सक्रिय रख कर आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ ले।
जिले के 41 हजार 589 लोगो में से 34 हजार 226 लोगों की आयुष्मान कार्ड बन चुकी है और 7363 लोगों की आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनी है, जिन 34 हजार 226 लोगों की आयुष्मान कार्ड बनी है उनका दोबारा केवाईसी कराना होगा। संबंधित कार्ड धारक किसी भी चॉइस सेंटर में जाकर केवाईसी कर सकता है। दोबारा केवाईसी नहीं करने पर कार्ड धारक को, बीपीएल परिवार होने पर 5 लाख रुपए की मुफ्त इलाज एवं एपीएल परिवार होने पर 50 हजार रुपए की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती रहेगी। भारत सरकार ने 70 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को 5 लाख की अतिरिक्त मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। यह व्यवस्था 70 वर्ष के ऊपर के लोगो की निजी रहेगी। इसके अतिरिक्त इलाज में परिवार के लोगों की फ्री इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी। बरमकेला में शहरी 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गो की संख्या 290 है। सरिया में 525 है बरमकेला ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 459 है। बिलाईगढ़ ब्लॉक के बिलाईगढ़ शहरी में 371 ,भटगांव शहरी में 810 , बिलाईगढ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 13 हजार 903 है। पवनी और सरसीवां की पूरी संख्या ग्रामीण में सम्मिलित है, जबकि सारंगढ़ शहरी में 1445 है और सारंगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 13 हजार 806 बुजुर्ग है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आरएचओ), सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), गांव के मितानिन, स्वास्थ्य केंद्र या चॉइस सेंटर से संपर्क कर बनवा सकते हैं। इसके अलावा हितग्राही स्वयं भी आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बना सकता है।