दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 99 लोग, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा

सारंगढ़-बिलाईगढ़. जिले के बिलाईगढ़ क्षेत्र में 99 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दो मासूम बच्चों को बेहतर इलाज के लिए बलौदाबाजार रेफर किया गया है.दरअसल बुधवार को बिलाईगढ़ क्षेत्र के रानीगढ़-छुइहा गांव में उस वक्त खलबली मच गई, जब लोग दशगात्र कार्यक्रम से भोजन कर बाहर निकले. पीड़ितों और ग्रामीणों के अनुसार गांव के एक परिवार में भोज का कार्यक्रम रखा गया था, जहां रात में करीब 500 लोगों ने खाने में दाल-भात सहित रोटियां और मिठाइयां खाई. कुछ देर बाद पुरुष, महिला और बच्चे बीमार हो गए. उन्हें उल्टी-दस्त, पेट दर्द और बुखार की शिकायत होने लगी.बीमारों का आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों समेत धनसीर और बिलाईगढ़ में इलाज जारी है. वहीं दो बच्चों को बलौदाबाजार रेफर किया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही डेरा डाल लिया है. घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है. इसके अलावा खाने के नमूने भी लिए गए हैं. फिलहाल सभी पीड़ित खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.